*ऋण मेला आयोजित*
नागौर, 25 अप्रेल/राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक नागौर, द्वारा शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र, नागौर में भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सरकारी योजना के अंतर्गत ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस ऋण मेले में सरकारी योजना के लाभान्वित ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण डिमांड ड्राफ्ट चेक के द्वारा किया गया ।
इस ऋण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग सांगवा, जनरल मैनेजर जिला, उद्योग केंद्र नागौर, एवं अध्यक्षता मोहित चौधरी.डी, डी.एम नाबार्ड,. द्वारा की गई। अनिल अग्रवाल क्षेत्रीय, प्रबंधक राजस्थान, मरुधरा ग्रामीण बैंक नागौर के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में स्वीकृत ऋण राशि रु. आठ करोड़ इकतालीस लाख को चेक के माध्यम से वितरित किया गया।इस ऋण वितरण कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कि विभिन्न शाखाओं के ग्राहक एवं टीम राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक नागौर उपस्थित रहें।
इस ऋण मेले में गवर्नमेंट स्पोंस्सर्ड स्कीम के लाभान्वित ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण डिमांड ड्राफ्ट चेक के द्वारा किया गया, साथ ही विभिन्न प्रकार के ऋण जैसे गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, व्यवसाय ऋण और शिक्षा ऋण तथा विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के बारे में बैंक के अधिकारियो द्वारा ऋण उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।