जिला कांग्रेस कमेटी नागौर ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा दिवंगत मृतकों को कैंडल मार्च द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
आज जिला कांग्रेस कमेटी नागौर द्वारा गांधी चौक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा दिवंगत हुए निर्दोष मृतकों को कैंडल मार्च द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई , कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमान बाँगड़ा ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरा देश एक झुट है केंद्र की सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए जिला महासचिव दिलफराज खान ब्लॉक अध्यक्ष हमिल गोरी नगर अध्यक्ष लालचंद चावला बनवारी हरिजन रामचंद्र चौधरी कन्हैया कुमार मोहम्मद सलीम अंसारी अरुण पहलवान कृष्णा राम मेघवाल मुराद खान हकीम कुरेशी तबरेज खान कमल हसन रामदेव मेघवाल सरफुद्दीन सोलंकी रामचंद्र मकबूल अंसारी आदि कांग्रेस उपस्थित रहे