भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा ने गुरुवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत कर अभिनंदन किया। बीकानेर के नाल एयरबेस पर विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करते हुए उन्होंने राजस्थान को ऐतिहासिक सौग़ाते देने के लिए उनका आभार भी जताया। इससे पहले उन्होंने पलाना (बीकानेर) में आयोजित हुई विशाल सभा में भाग लेने के लिए आज सुबह नागौर मुख्यालय से आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को बसों एवं अन्य वाहनों में सवार कर उनके विशाल काफिले को रवाना किया।
इस दौरान पूर्व सांसद मिर्धा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी सभा में भाग लेने के लिए नागौर से उत्साह के साथ रवाना हुआ जनसैलाब भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से विश्व पटल पर मां भारती के बढ़ते मान के प्रति असीम स्नेह को दर्शाता है। मिर्धा ने कहा कि मरुभूमि बीकानेर में देशनोक की पावन धरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान में 26 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण एवं अमृत भारत मिशन योजना के तहत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के उदघाटन तथा बीकानेर से मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच नई ट्रेन सेवा का उपहार देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रदेश को दी गई ऐतिहासिक सौगातों से राजस्थान विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर होगा। उनके द्वारा दिए गए विकास कार्यों के तोहफ़ों से समृद्ध एवं विकसित राजस्थान के संकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लाभ नागौर जिले के लोगों को भी मिलेगा। मिर्धा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी रवाना हुए।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर पहुंचने पर किया स्वागत
मई 22, 2025
0
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर पहुंचने पर
किया स्वागत
Tags