भारत विकास परिषद् शाखा नागौर ने लगाए बेज़ुबान पक्षीयों के लिए परिंडे
भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए महिला पुलिस थाना के थानाधिकारी खेताराम सियोल और परिषद् के राजस्थान उत्तर प्रांत के समन्वयक नृत्यगोपाल मित्तल के सान्निध्य में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे और चुग्गाघर लगाए गए। इस सेवा प्रकल्प में परिषद् के शाखा अध्यक्ष रामानुज मालाणी,सचिव सुभाष ललवाणी,पूर्व संरक्षक रामकिशोर सारड़ा,पूर्व सचिव चरण प्रकाश डागा,कैलाश चंद्र अग्रवाल, जगदीश मीणा रवि प्रकाश सोनी,सुनील भार्गव, वित्त सचिव विकास सोनी ने सहयोग किया। महिला पुलिस थाना नागौर के स्टाफ साथियों चेनाराम भांबू हेड कांस्टेबल,रामकिशोर बाना हेड कांस्टेबल,राजेश सांखला चालक,प्रकाश काला,हरेंद्र सारण, पूरण प्रकाश डूडी,लूणसिंह,राजेंद्र निरमा महिला कांस्टेबल,सुमन महिला कांस्टेबल आदि ने भी सहयोग किया।