*नागौर में ट्रांसजेंडर को मिली नई पहचानः पांच को मिला प्रमाण पत्र, सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ*
नागौर, 23 मई। जिले के पांच ट्रांसजेंडर में से तीन ट्रांसजेंडर को शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक किशनाराम लोल ने बताया कि जिले की सपना भाटी, रागिनी, काजू कंवर, परी गुजरी व रूबी ने इस प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें यह प्रमाण-पत्र जारी किए गए। वहीं नूर शेखावत ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट है। यह प्रमाण-पत्र ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की अधिकारिक पहचान का दस्तावेज है। इसके माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद तीनों अत्यंत प्रसन्न दिखाई दी।
उन्होंने बताया कि अब इस पहचान दस्तावेज से ये स्कूल, कॉलेज व उच्च शिक्षा तथा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती है तथा इन्हें अब वोट देने का भी अधिकार होगा। वहीं सरकारी योजनाओं में भूखंड आवंटन में ट्रांसजेंडर के लिए दो प्रतिशत भूखंड आवंटन करने का प्रावधान भी है। साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एकल महिला के समान ही इस समुदाय को 2 रूपए प्रति किलो की दर से गेहूं भी मिल सकेगा।