Type Here to Get Search Results !

सब परिस्थितियों में तैयार रहे स्वयंसेवक- विजयानंद

 सब परिस्थितियों में तैयार रहे स्वयंसेवक-  विजयानंद

 *स्वयंसेवकों को सिखाया आपदा प्रबंधन*

aapda



कांकरिया स्कूल मैदान में हुआ एकत्रीकरण

 नागौर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर एकत्रीकरण में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संघ के स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कांकरिया स्कूल मैदान में इसके अंतर्गत अग्नि शमन विभाग के फायरमैन मेहबूब अली, भरत राम, भागचंद आदि के द्वारा पानी के पाइप की फिटिंग तथा पानी के प्रेशर को ठीक जगह पर चलाने के लिए स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने तीन प्रकार के अग्नि शमन यंत्रों की जानकारी दी, जिसमें कागज एवं लकड़ी के लिए पानी और ड्राई पाउडर की तथा विद्युत उपकरणों में आग लगने पर सी ओ टू टाइप के तथा पेट्रोलियम और ऑयल में आग लगने पर फॉम टाइप के
अग्नि शमन  यंत्र की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घर में आग लगने पर सुरक्षित निकलने के लिए हाथ व मुंह पर गीला कपड़ा बांधकर घुटनों के बल चलकर आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकलना चाहिए।

 इस अवसर पर नागौर के डॉ. सहदेव व डॉ पूनमचंद बिश्नोई की टीम ने आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर देने की पद्धति तथा ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी।
साथ ही इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा हेतु सावधानियां तथा सायरन की आवाज सुनाकर उसके अर्थ समझाए गए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक विजयानंद ने स्वयंसेवकों को सतर्क रहकर आपात स्थिति में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संघ की दैनिक शाखा में जाने वाला कार्यकर्ता सब तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहे । इस अवसर पर संघ के नागौर विभाग संघ चालक हनुमान सिंह देवड़ा, सह विभाग कार्यवाह संजय सोनी, विभाग प्रचारक गिरधारीलाल  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad