ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
नागौर सेवा केन्द्र पर दिनांक 24 अगस्त 2025 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेवा केन्द्र प्रभारी बी.जे. अनिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष भारत व नेपाल स्थित सभी सेवा केन्द्रों पर रक्तदान शिविर का अभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जायेगा। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा
रक्तदान अभियान को सफल बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज सदस्यों एवं अन्य इच्छुक रक्तदाताओं का सहयोग रहेगा। इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब एवं महावीर इंटरनेशनल नागौर ने भी अपना पूरा सहयोग देने के लिए कहा है। शिविर का समय प्रातः 9 से 5 बजे तक रहेगा जिसमें सभी इच्छुक व्यक्ति आकर रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के लिए 9462110866 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।