*रोजगार सहायता शिविर 26 अगस्त को टाउन हॉल में*
नागौर,22 अगस्त/सहायक निदेशक रोजगार कार्यालय जगदीश ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत आयुक्त कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग, राज, जयपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय, नागौर द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर दिनांक 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे टाउन हॉल में आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा भाग लिया जाएगा। शिविर में निजी क्षेत्र के विभिन्नि प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा 10 वीं, 12 वीं, स्नातक आई टी आई एवं अन्य विशेष/तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं का विभिन्न पदों हेतु चयन किया जायेगा।