Type Here to Get Search Results !

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गाइड राज्यपाल अवार्ड तथा गाइड ड्रेस वितरण

 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गाइड राज्यपाल अवार्ड तथा गाइड ड्रेस वितरण 

mi



राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनाणी में आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तेजमल अभय मल लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट नागौर जयपुर हैदराबाद द्वारा विद्यालय की गाइड छात्राओं को 55 गाइड युनिफोर्म वितरण किया गया।साथ ही विद्यालय में पढ़ाई से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का वादा किया।
meetu


इस अवसर पर पद्मश्री हिम्मता राम भांभू ने जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये।
महावीर इंटरनेशनल केंद्र नागौर के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने बताया कि रोगियों को न्युनतम दर पर जांच एवं डाक्टर द्वारा परामर्श महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य बस्ती राम सांगवा द्वारा बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ईनाम देने की घोषणा की।
   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नागौर की संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा बिश्नोई (ए एल टी) के प्रयासों से स्थानीय विद्यालय की गाइड ने गाइड की योग्यता अभिवृद्धि करते हुए  चार गाइड ईरम, रूबीना, सीता और सुजाता ने  राज्यपाल गाइड पुरस्कार  प्राप्त  किया ।
dress


        इंदिरा बिश्नोई के प्रयास एवं प्रेरणा से तेजमल अभय मल लोढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट नागौर के अभय मल लोढा ने ड्रेस वितरण किया। प्रेरक श्रीमती इंदिरा बिश्नोई ने बताया कि स्काउट - गाइड की सामाजिक निर्माण के साथ अनुशासन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।    प्रधानाचार्य सुरेश कुमार जाखड़ ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र के सदस्य  वीमल चन्द महावीर इंटरनेशनल केंद्र सचिव विमलेश समदडिया, नरेंद्र सखलेचा पूर्व अध्यक्ष, अनिल बांठिया प्रांतिय  उपाध्यक्ष के साथ विद्यालय स्टाफ के रामनिवास बिश्नोई श्रीमती कृष्णा, महेश कुमार गॉड आदि उपस्थित रहे।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad