अमरपुरा लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ.
अमरपुरा में सार्वजनिक लाईब्रेरी का उद्घाटन
जिला मुख्यालय नागौर के समीप अमरपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक लाईब्रेरी का हुआ उदघाटन
पूर्व विंग कमांडर एवं धौलपुर उपखंड अधिकारी अमन चौधरी की देखरेख में सार्वजनिक लाईब्रेरी खोली गई
उपखंड अधिकारी अमन चौधरी बताया कि गांव के युवा बच्चे, महिलाएं एवं बालिकाओं को लाईब्रेरी के लिए 7 किलोमीटर दूर नागौर जाना पड़ता था जिसकी वजह से इन पर आर्थिक बोझ के साथ साथ समय भी खराब हो रहा था
अमन चौधरी ने इन युवा बच्चों महिलाओं के दर्द को समझा और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अपने पैतृक गांव अमरपुरा में सार्वजनिक लाईब्रेरी बनाने का निर्णय लिया जिसका आज उद्घाटन किया गया
चौधरी ने बताया कि यह लाईब्रेरी सब सुविधाओ से सुसज्जित हाईटेक होगी
सुरक्षा हेतु कैमरे भी लगाये गये है और लाईब्रेरी की सीटें भी बुक हो चुकी है अब इसका और विस्तार करना पड़ेगा
साथ ही अमन चौधरी गांव में नशामुक्ति और सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ अभियान चला रहे हैं जिसका बेहद सर्मथन मिल रहा है
अमन चौधरी युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं
उद्घाटन समारोह में उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि आज के समय में शिक्षा में निवेश अतिआवश्यक है गांवों में लाईब्रेरी खोलना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है भींचर ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय तलवारों से जंग लड़ने का समय नहीं है आज के समय में कलम से अपनी ताकत दिखाकर सफल होना होगा
बच्चों को भींचर ने बताया कि अपना अमूल्य समय शिक्षा में देकर अपने आप सफल बनाने के साथ साथ परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करे
मिर्धा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डां शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल स्वागत योग्य है. इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान मिल सकता है. इस लाइब्रेरी में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं और संसाधन भी उपलब्ध रहेगी, जो उनके भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी. इन्होंने कहा कि इस आधुनिक लाइब्रेरी में हाई-स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम होने से छात्रों को डिजिटल संसाधनों का लाभ मिलेगा. इन्होंने बताया कि यह संस्था खुलने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी और क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था में एक नई क्रांति आएगी.
पिपाड़ सिटी के उपखंड अधिकारी नेमाराम रायल ने इस अवसर पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने रोल माडल चुनकर अपने जिंदगी का लक्ष्य निर्धारित करें और तैयारी करें
रायल ने युवाओं को नेल्सन मंडेला और डां भीमराव अम्बेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा से दुनिया पर विजय हासिल की जा सकती आज के युग में शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है इसका सदुपयोग कर अपने आप को दुनिया के नक्शे पर स्थापित कर सकते हैं
पूर्व विंग कमांडर एवं धौलपुर उपखंड अधिकारी अमन चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि दुनिया में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव है
यदि आप जुनून और आत्मविश्वास से लबरेज हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
बस आपकी मेहनत निरन्तर होनी चाहिए
चौधरी ने बताया कि आज के समय में शिक्षा का ज्ञान होना सबसे जरूरी है ताकि खुद के साथ साथ पिढियो को भी सुधारा जा सके
व्याख्याता रामप्रसाद कासनियां ने बताया कि युवाओं के जोश के साथ साथ परिवार और गांववासियों का सहयोग हो तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है
कार्यक्रम में मिर्धा ट्रस्ट के अध्यक्ष मेहराम नगवाडिया, डां नरेंद्र चौधरी, प्रोफेसर राजदीप मुन्दियाडा़, डां हापुराम चौधरी , प्रोफेसर डां प्रेम बेड़ा, रामप्रसाद कासनियां ,संरपच कमलेश भोबिया, समाजवादी मल्लाराम भोबिया, अशोक शर्मा,सांई सेवा समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़, व्याख्याता राजेन्द्र बिशु, लाईब्रेरियन रामनिवास डिडेल, व्याख्याता धनराज खोजा, डां नरेश बेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश बिशु, प्रहलाद चौधरी, हरदेव घारु, प्रधानाचार्य शिवराज सिंह, धर्माराम घोसलिया, सुखदेव सागवा, सायरीदेवी, ग्राम सहायक मंजू, पटवारी रामेश्वर प्रजापत, ग्राम सेवक जगराम , ए एन एम सीता, पुखराज भैबिया, लोग उपस्थित हुए l