*सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सहायक जनसंपर्क अधिकारी को किया सम्मानित*
नागौर : 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह व कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे, सभी ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की बधाई देकर हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत पर्व मनाया तथा देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
*सहायक जनसंपर्क अधिकारी हुए सम्मानित*
सहायक जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह मातवा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सम्मानित किया गया। मातवा को यह सम्मान सरकारी दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने, चुनाव एवं वीआईपी विजिट के दौरान कुशलता पूर्वक मीडिया प्रबंधन करने के लिए दिया गया। सम्मान मिलने पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अजीत सिंह को बधाई देते हुए भविष्य में उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सफलता की कामना की।