*भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न*
*भैया बहिनों ने ली नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ*
*शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक में हुआ गुरुओं का वंदन*
विद्या भारती विद्यालय शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक में भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् की वरिष्ठ सदस्या सुधा अग्रवाल,बसंती राठी,सरिता जोशी,हेमा मालाणी,मधुबाला शर्मा,वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल शर्मा,रामनिवास राठी और विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला चरण ने मां भारती, मां शारदा, ॐकार के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
सभी बहिनों ने संगीत शिक्षक मेघराज राव के निर्देशन में समवेत स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् और सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल शर्मा ने भारत विकास परिषद् का परिचय करवाते हुए अपने संबोधन में बताया कि 12 जनवरी 1963 में जो पौधा लगा था आज वह वट वृक्ष की भांति समाज में सेवा और संस्कार के कार्य कर रहा है। रचनात्मक और सेवा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इस वर्ष जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में माननीय मंत्री महोदया द्वारा परिषद् को सम्मानित किया गया। संपर्क,सहयोग,संस्कार,सेवा और समर्पण के पांच आधारभूत बिंदुओं के आधार पर परिषद सेवा भाव से कार्य करती है।समाज के संपन्न वर्ग से सहयोग लेकर समाज के वंचित वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है परिषद्।व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के महान लक्ष्य को प्राप्त करने में भारत विकास परिषद् की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत की प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा पर विषय रखते हुए परिषद् की वरिष्ठ सदस्या बसंती राठी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और सच्चे मार्गदर्शक के रूप में मार्गदर्शन करता है।राठी ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान का महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। प्लास्टिक मुक्त भारत और नशा मुक्ति की शपथ हेमा मालानी द्वारा दिलाई गई ।प्रकृति वंदन और पर्यावरण संरक्षण विषय पर वरिष्ठ सदस्या सुधा अग्रवाल ने अपना उद्बोधन दिया और सदस्या मधुबाला शर्मा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य रामनिवास राठी की उपस्थिति रही विद्यालय प्राचार्य कमला चारण द्वारा बहिनों को गुरु महिमा पर उद्बोधन दिया और परिषद का सेवा और संस्कार जेसे कार्यक्रमों के लिए साधुवाद किया आज के इस कार्यक्रम में पूजा चौधरी और प्रियांशी राठौड़ को श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया छात्राओं द्वारा 45 शिक्षिकाओं बहिनों को लेखनी प्रदान करके सम्मान दिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी ने किया।