30वीं जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता 14 सितंबर को
नागौर 12 सितंबर 25 जिला पावरलिफ्टिंग संगम के सचिव कमलेश गिरी ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर रविवार को जिला पावरलिफ्टिंग संगम के तत्वावधान में बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता नकास गेट स्थित फिटनेस प्लस जिम में 3 बजे से आयोजित होगी। संगम के अध्यक्ष भंवर बिश्नोई ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता सब जूनियर ,जूनियर ,सीनियर व मास्टर( महिला व पुरुष) वर्ग दोनों में खेली जाएगी। इस
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के कोच राजेश सोनी होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप कच्छावा ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति व खेल किट के साथ पहुंचे। 3बजे बाद किसी भी खिलाड़ी को प्रविष्टि नहीं दी जाएगी।

