स्पाइन रोग जांच एवं परामर्श शिविर सम्पन्न
नागौर 12 सितंबर 25 महावीर इंटरनेशनल नागौर ओर इंडस अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्पाइन रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 12 सितंबर.2025 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक महावीर रोग निदान केंद्र,नागौर में रखा गया ।
संस्था के अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी ओर शिविर संयोजक राजेश रावल ने बताया कि इस शिविर में विख्यात स्पाइन सर्जन डॉक्टर नितिन गोयल द्वारा रीढ़ की
हड्डी ,कमर, गर्दन के दर्द,साईटिका,नस का दबना, सर्वाइकल के 25 मरीजों की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार संखलेचा,महेश चोरड़िया, तिलोक चन्द देवड़ा,गोपाल सोनी ,सुभाष कोठारी उपस्तिथ थे।