बड़ली में सीवरेज के ब्लॉकेज के कारण जनता परेशान
नागौर। बड़ली मोहल्ले में सीवरेज की समस्या को लेकर पूर्व पार्षद चेनाराम कच्छावा तथा बड़ली विकास समिति के अध्यक्ष रामदेव गहलोत ने नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त को ज्ञापन देकर सीवरेज के ब्लॉकेज को ठीक करवाने की मांग की है l ज्ञापन में बड़ली विकास समिति के पदाधिकारीयों ने बताया है कि मोहल्ले में सीवरेज का गंदा पानी बाहर सड़कों पर आकर फैल रहा है जिससे मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मोहल्ले में भयंकर गंदगी भी हो रही है सीवरेज की मेन लाइन में ब्लॉकेज होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है समस्या के समाधान हेतु बड़ली विकास समिति ने आयुक्त को ज्ञापन देकर अवगत करवाया।
नगर परिषद के आयुक्त को ज्ञापन देकर मोहल्ले में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाने की की गई मांग।
साथ ही बड़ली विकास समिति के पदाधिकारीयों ने बड़ली मोहल्ले में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाने हेतु नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त गोविंद सिंह भींचर को ज्ञापन देकर सड़के बनवाने की मांग की गई है।
बड़ली विकास समिति के सदस्य तथा पूर्व पार्षद चेनाराम कच्छावा ने बताया कि बरसों पूर्व बनी हुई सड़क जो कि इस बार आई भयंकर बारिश के कारण है क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी ठहरता है तथा मोहल्ले वासियों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वहीं वाहन चालकों को भी परेशानी होती है इसलिए मोहल्ले में सड़कों का निर्माण करवा कर समस्या का समाधान किया जाए विकास समिति के अध्यक्ष रामदेव गहलोत ने ज्ञापन में बताया है कि बड़ली क्षेत्र में मालियों का मोहल्ला, मेघवालों का मोहल्ला, कुड़िया बस्ती, फुलवरिया बस्ती, तथा जोगी मगरा बस्ती सहित पूरे बड़ली क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है इसलिए इस समस्या का अति शीघ्र समाधान करवा कर मोहल्ले वासियों को राहत प्रदान की जाए।

