*सहकारी बैंक की साधारण सभा सम्पन्न*
नागौर : 26 सितंबर 2025 : सहकारी बैंक की साधारण सभा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हुई, जिसमें बैंक के 142 सदस्यों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता बैंक के प्रशासक एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने की। उन्होंने प्रशासकीय उद्बोधन में बैंक की मुख्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी सदस्य समितियों के अध्यक्षों का स्वागत व अभिनंदन किया।
बैंक के प्रबंध निदेशक जयपाल गोदारा ने सभा में विचारार्थ विषय प्रस्तुत किए। इनमें 26 मार्च 2025 की साधारण सभा कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित लाभ-हानि खाते व संतुलन पत्र का अनुमोदन, ऑडिट रिपोर्ट अनुपालन की पुष्टि, वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन, वर्ष 2026-27 हेतु अधिकतम साख सीमा स्वीकृति तथा 2024-25 के बजट के विरुद्ध अधिक हुए खर्चों की पुष्टि जैसे बिंदु शामिल रहे। सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा के बाद सदस्यों ने अनुमोदन प्रदान किया।
सभा में उपस्थित विभिन्न समितियों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने सहकारिता की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, भूमिहीन सहकारी संस्थाओं को भूमि आबंटन, समय पर ऑडिट, किसानों को ऋण उपलब्ध कराने, ऋण सीमा बढ़ाने, फसल बीमा में सुधार, सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना के समय पर लाभ तथा अवधिपार ऋण वसूली जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
सौभाग्य अंत में कलेक्टर पुरोहित ने समितियों की लाभप्रदता बढ़ाने पर बल दिया तथा प्रबंध निदेशक जयपाल गोदारा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।