महावीर इंटरनेशनल नागौर केंद्र के वीर विमलचंद नाहटा बने अध्यक्ष
नागौर 14 सितंबर 25 महावीरइंटरनेशनल नागौर केंद्र के आज हुवे लोकतांत्रिक विधि से हुवे चुनाव में 2025 से 2027 के लिए वीर विमल चन्द नाहटा निर्वाचित हुवे है।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमिल नाहटा को 48-43 मत अंतर से पराजित किया।
चुनाव अधिकारी केवलराज बच्छावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार थे,तथा 11 पदों के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
में जितेंद्र कुमार नाहर ,अर्पित जैन,दलपत चोरड़िया,प्रीतम ललवानी छीमू, दशरथ मल लोढ़ा, नीलम चन्द छल्लानी, महावीर चन्द भूरट, नवरतन मल बांगानी,श्रेयांश सिंघवी,नवीन बांठिया, राजेन्द्र चोरड़िया निर्वाचित हुवे।
वर्तमान अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी ने सभी विजेता ओर अध्यक्ष को बधाई देते हुवे स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कार्यग्रहण बाद संस्था हित मे प्राथमिकता के साथ भौतिक,चिकित्सा सेवा ,पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्रों के साथ सभी का साथ लेकर विकास कार्य करवाएंगे।
वर्तमान अध्यक्ष गौतम अध्यक्ष ने सम्बोधन करते हुवे कहा कि नए अध्यक्ष संस्था हित मे सभी का साथ,संस्था का विकास,सबको प्यार,सबको सेवा के नियम पर चलकर सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने निर्वाचित सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को कहा अध्यक्ष के साथ सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे।
संस्था के सदस्यों ने पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव संपादित करने के लिए चुनाव अधिकारी केवलराज बच्छावत ओर उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।


