भारत संचार निगम लिमिटेड ने 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया
भारत संचार निगम लिमिटेड ने 25 वां स्थापना दिवस नागौर सहित पूरे देश में रजत जयंती समारोह के रूप में विभिन्न कार्यक्रम करके मनाया। इसी क्रम में नागौर जिले के दूरसंचार कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उपमहाप्रबंधक हरिचरण ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बताया की आज रजत जयंती समारोह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे ।साथ ही बताया कि नागौर जिले में कुल 251 स्वदेशी 4 जी के टावर कार्यरत हैं जो जल्द ही 5 जी में अपग्रेड होंगे। कुल 7090 भारत फाइबर के कनेक्शन एवं 720 लीज सर्किट कार्यरत है। इसके बाद नागौर शहर में बाइक रैली निकाली गई जिसे उपमहाप्रबंधक हरिचरण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार,राजेश चौधरी,उपमंडल अभियंता कमल सैन,सुनील धवल, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी चंद्र प्रकाश मीणा, अणदा राम,जांगिड,रामस्वरूप,तरुण पंवार सहित सभी उपमंडल प्रभारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यालय में पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई। बाइक रैली मुंडवा चौराहा,बल्लभ चौक,गांधी चौक, नकास दरवाजा,कलेक्ट्री चौराहा,मानसार होती हुई वापस बीएसएनएल कार्यालय पहुंची। इसके बाद उपमहाप्रबंधक हरिचरण के साथ ही सभी ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। चंद्र प्रकाश मीणा ने कविता के माध्यम से बीएसएनएल के 25 साल के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं मंच संचालन किया। सहायक महाप्रबंधक राजेश चौधरी ने सभी का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया।उपमहाप्रबंधक हरिचरण ने धन्यवाद देते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी ,कर्मचारी एवं चैनल पार्टनर को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया साथ ही दो दिन शहर सहित पूरे जिले बीएसएनएल के कैंप लगाये गए एवं उपभोक्ताओं को प्लान,बिलिंग एवं नई सिम ,पोर्ट इन ,नए कनेक्शन की बुकिंग की गई।