राजस्थान के गौरव साहू का अंतराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन
राजस्थान के उदयपुर जिले के पॉवर लिफ्टर गौरव साहू रोमानिया के क्लुज नापोका शहर में आयोजित होने वाली विश्व सीनियर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजस्थान राज्य पॉवर लिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव व भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच विनोद साहू व नागौर पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश गिरी ने बताया कि पॉवर लिफ्टिंग खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब राजस्थान का कोई खिलाड़ी विश्व सीनियर पॉवर लिफ्टिंग खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता 10 से 16 नवंबर तक रोमानिया में आयोजित होगी। गौरव साहू का मुकाबला 10 नवंबर को शाम 4 बजे से होगा।
59 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव साहू विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते नजर आयेंगे।
इस प्रतियोगिता में 55 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
नागौर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश गिरी ने बताया कि राजस्थान के पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ियों के लिए ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
गौरव साहू की यह उपलब्धि राजस्थान के सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने वाली है ।
नागौर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष भंवर बिश्नोई, सचिव कमलेश गिरी, सह सचिव हर्षिता गिरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप कच्छावा, उपाध्यक्ष पन्नालाल कच्छावा, राजेश सोनी, बालकिशन, सज्जन,मेहराम सांखला आदि ने गौरव साहू की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
