विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जिला नागौर एवं शेलबी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीज हुए लाभान्वित
नागौर # दिनांक 26 अक्टूबर 2025 रविवार को गायत्री भवन पारीकों की पोल मे विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जिला नागौर एवं शेलबी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया । विप्र फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक पारीक ने बताया की शिविर के दौरान 180 मरीजों की नि:शुल्क् बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी केलसियम की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया, साथ ही चिकित्सा शिविर मे शैलबी हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष वैष्णव, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉक्टर कविश शर्मा ने अपनी सेवाए दी । युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल शर्मा (बंटी) ने बताया चिकित्सा शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर सरदारशहर से युवा प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा उपस्थित रहे । सुनील मिश्रा ने चिकित्सा शिविर की तारीफ़ करते हुए कहा की स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र मे ऐसे आयोजन समय समय पर निरंतर होते रहने चाहिए, इससे आमजन को लाभ मिलता है । शिविर समापन के दौरान अतिथियों, चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल टीम का विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया ।
शिविर के दौरान विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष पवन सारस्वत, विप्र सेना नागौर युवा जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी, महिला जिलाध्यक्ष मंजू सारस्वत, राहुल बोहरा, प्रीतम शर्मा प्रज्ञानंद सारस्वत, सुरेश दाधीच, प्रवीण व्यास, यशपाल पारीक, मुकेश जोशी, विशाल तिवाड़ी, महावीर जोशी, बजरंगलाल शर्मा, आशुतोष शर्मा, आनंद शर्मा उपस्थित रहे ।






