गंदे पानी का नाले की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर जिला कलक्टर से करी माँग
वार्ड वासी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया नागौर शहर के वार्ड संख्या 60 आंधिया पीपल खान, सलेउ रोड से होकर जाने वाला गंदे पानी का नाले उपर से खुला होने के कारण पूरी कॉलोनी का वातावरण प्रदूषित है, साथ ही गंदे पानी के कारण मच्छरों का आतंक से मौसमी बीमारियां फैल रही है, नाले की बदबू से आसपास रहने वालों का जीना मुश्किल हो रहा है
कई बार नगरपरिषद को अवगत भी करवाया परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई
नगर परिषद द्वारा संचालित सफाई वाहन व सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आने से कॉलोनी व आस पास के लोग गंदा कचरा नाले में फेंककर प्रदूषित कर रहे है।
नाले को उपर से बन्द करने के लिए प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर अवगत भी करवाया गया लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही अमल मे नहीं लाई गई।
वार्ड वासियों की प्राथमिकता से यही मांग है नाले को ऊपर से बंद करवाए जिससे मच्छरों के आतंक से निजात पाई जा सके


