Type Here to Get Search Results !

गंदे पानी का नाले की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर जिला कलक्टर से करी माँग

 गंदे पानी का नाले की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर जिला कलक्टर से करी माँग

bad



नागौर शहर के वार्ड संख्या 60 आंधिया पीपल खान, सलेउ रोड में गंदे पानी का नाले की समस्या को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
 वार्ड वासी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया नागौर शहर के वार्ड संख्या 60 आंधिया पीपल खान, सलेउ रोड से होकर जाने वाला गंदे पानी का नाले उपर से खुला होने के कारण पूरी कॉलोनी का वातावरण प्रदूषित है, साथ ही गंदे पानी के कारण मच्छरों का आतंक से मौसमी बीमारियां  फैल रही है, नाले की बदबू से आसपास रहने वालों का जीना मुश्किल हो रहा है
ward

कई बार नगरपरिषद को अवगत भी करवाया परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई 
 नगर परिषद द्वारा संचालित सफाई वाहन व सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आने से कॉलोनी व आस पास के लोग गंदा कचरा नाले में फेंककर प्रदूषित कर रहे है।
नाले को उपर से बन्द करने के लिए प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर अवगत भी करवाया गया लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही अमल मे नहीं लाई गई। 
वार्ड वासियों की प्राथमिकता से यही मांग है नाले को ऊपर से बंद करवाए जिससे मच्छरों के आतंक से निजात पाई जा सके
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad