*"लायंस क्लब ने करवाया पच्चीसवां नेत्र दान "*
नागौर 14 नवम्बर 2025 # जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान की भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब नागौर व प्रमिल नाहटा की प्रेरणा व शांतिलाल चौधरी के विशेष प्रयास से नेत्रदान करवाया गया
सावा की गली निवासी जीतमल चोरड़िया पुत्र पारस मलजी चौरड़िया के निधन के पश्चात लायंस क्लब नागौर के तत्वावधान में जीतमल की मृत्यु उपरांत उनकी धर्मपत्नी कमला देवी एवं उनके परिवार द्वारा एक जोड़ी नेत्रदान करवाए गए लायन सचिव लायन राजेश रावल,प्रांतीय नेत्रदान समिति के चैयरमेन लायन नरेंद्र पंवार , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लॉयन मनोज कचोलिया लायन प्रमिल नाहटा के प्रयास व आग्रह पर लॉयंस क्लब द्वारा 25 वां नेत्रदान राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा विभाग के डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा तथा रवि अपूर्वा ने इस नेक कार्य को मनोज कचोलिया, नरेंद्र पवार, प्रमिल नाहटा व मुनेंद्र सुराणा की उपस्थिति में संपन्न करवाया गया शांतिलाल चौधरी, विकास बागानी, नवीन बागानी, सुरेंद्र बागानी, दिनेश पींचा, विमलेश समदडीया व परिवार जनो ने डॉक्टर को आंखें सुपुर्द की मोहल्ला वालों ने बताया कि जीतमल जी कोई भी संतान नहीं है वे बहुत ही सरल सेवाभावी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे
लायंस क्लब नागौर के अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा कात्याल, मुनेंद्र सुराणा, प्रमिल नाहटा, नरेंद्र पवार, मनोज कचौलिया ने समस्त चोरड़िया परिवार द्वारा लिए गए नेत्रदान जैसे साहसिक एवं पुनीत कार्य के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे कार्य से निश्चित रूप से दो अंधेरे जीवन को रोशनी मिलेगी इस पुनीत कार्य में मोहल्ला के शांतिलाल चौधरी विकास बागानी नवीन बागानी सुरेंद्र बागानी दिनेश पींचा विमलेश समदडीया आदि मौजूद थे।

