*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🎈दिनांक 23नवंबर 2025 *
*🎈 दिन - रविवार*
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - मार्गशीर्ष*
*🎈 पक्ष - शुक्ल पक्ष*
*🎈तिथि- तृतीया 19:24:08*pm तत्पश्चात् चतुर्थी*
*🎈 नक्षत्र - मूल 19:26:59* pm तत्पश्चात् पूर्वाषाढा*
*🎈 योग -धृति 12:07:35*pm तक तत्पश्चात् शूल*
*🎈करण - गर 19:24:08
Pm तक तत्पश्चात् वणिज*
*🎈 राहुकाल -हर जगह का अलग है- 04:20 am to 05:40pm तक (नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈चन्द्र राशि- धनु*
*🎈सूर्य राशि- वृश्चिक*
*🎈सूर्योदय - 07:02:39am*
*🎈सूर्यास्त -17:40:09pm*
*(सूर्योदय एवं सूर्यास्त ,नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - 05:15 ए एम से 06:08:00( ए एम प्रातः तक *(नागौर
राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:43 पी एम*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 11:55 पी एम से 12:48 ए एम, नवम्बर 24*
*🎈 सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:01 ए एम से 07:28 पी एम*
*🎈 व्रत एवं पर्व- तृतीया*
*🎈विशेष - मार्गशीर्ष महात्म्य*
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🌷 ..# 💐🍁🍁✍️ | #🌕 मंगल और मंगली दोष – रहस्य, शास्त्र, प्रभाव और उपाय |.......❗️
❤️💐 🌼🪔🌷❤️💐 🌼🪔
👉 🍁
धन संबंधित उपायों की सम्पूर्ण व्याख्या
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
धन की समस्या समस्त जनसमाज में प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। जैसे जैसे व्यक्ति की आवश्यकताए बढ़ी है उससे अधिक व्यर्थ के खर्च बढ़े है। इन सभी की पूर्ति करने के लिये धन की आवश्यकता से इनकार नही किया जा सकता व्यक्ति कभी भी आकस्मिक घटनाओं अथवा दुर्घटनाओं के लिये तैयार नही रहता इसलिये जब भी अनापेक्षित एवं अनायास किसी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना का सामना करना पड़ता है तो अनेक समस्याओं के साथ साथ धन संबंधित समस्या भी उभर कर सामने आती है। अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करने में भी धन की आवश्यकता पड़ती है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य स्थिति को भी देखना चाहिये जो धन संबंधित समस्या उत्पन्न करती है।ये समस्या अधिकांशतः व्यवसाय से संबंधित ही होती है। व्यवसाय में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर भी खर्च यथावत रहते है। इस स्थिति में धन की अधिक आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यह विचार उत्पन्न होता है जिस धन की हमे आवश्यकता है उसे कैसे प्राप्त किया जाए प्रारंभ से ही हमारे विद्वान ऋषियों ने किसी भी समस्या से मुक्ति के अनेकों उपाय बताए है। धन संबंधित समस्याओं के लिये भी की ऐसे चमत्कारिक उपाय है जिनका प्रयोग कर धन प्राप्ति के मार्ग में आने वाली बाधाये समाप्त हो सकती है। आज से हम आपके साथ प्रतिदिन धन अथवा अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने के स्वानुभूत प्रयोग सांझा करेंगे।
धन संबंधित उपाय कब करें?
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हमारे द्वारा बताए गए धन संबंधित अधिकांश उपाय को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के साथ जोड़कर दिखाया गया है इससे आप यह विचार ना करें कि लक्ष्मी के उपाय केवल दीपावली पर ही करें आप दीवावली के अतिरिक्त भी अन्य शुभ अवसरों पर ये उपाय कर सकते है। लेकिन जब भी कोई उपाय करें तो पूरी श्रद्धा के साथ करें तभी शीघ्र फल की प्राप्ति होती है। आडंबर से भरपूर और विशाल स्तर पर की गई आस्था एवं श्रद्धाहीन पूजा का फल कभी नही मिलता इसका विशेष ध्यान रखें। इसके अतिरिक्त कुछ नियम का पालन करना भी अतिआवश्यक है जो आपको नीचे बताये जा रहे है।
आवेश की अवस्था मे उपाय नही करें👉 अधिकांश अवसरों पर व्यक्ति दुखो परेशानियों से क्षुब्ध होकर पूजा पाठ अथवा उपाय करने बैठता है तब भी आवेश से भरा रहता है। ऐसे स्थित में आपका ध्यान उपायों पर कम अपनी समस्याओं पर अधिक रहता है परिणाम स्वरूप जिस स्थित और समर्पित भाव से उपाय करना है उस स्थिति में आया ही नही जा सकता ऐसे में किये उपाय का लाभ नही मिल पाता।
🌼 ।। जय श्री कृष्ण ।।🌼
💥।। शुभम् भवतु।।💥
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*♥️~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱



