*डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा कृषी मंत्री की अध्यक्षता में ज्योतिष सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन*
14 दिसम्बर को "मां कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान" के द्वारा सवाई माधोपुर, राजस्थान मे होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन व धर्म संसद के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट एवम कृर्षि मंत्री माननीय डाॅ. किरोडीलाल मीणा जी की अध्यक्षता मे पोस्टर का विमोचन किया गया और आयोजक टीम की ओर से मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य पं.ताराचंद शास्त्री जी(सवाई माधोपुर),श्रीकृष्णा ज्योतिष शोध संस्थान के संस्थापक आचार्य पं.भरतलाल शास्त्री जी( जयपुर), मनोज जी पाराशर जी,राष्ट्रीय संयोजक विप्र संवाद ब्राह्मण समाज, सवाई माधोपुर और परशुराम शर्मा जी ,समाज सेवी,लोकेश जी शर्मा जयपुर उपस्थित रहे। इस निशुल्क ज्योतिष महासम्मेलन मे देश-विदेश से ज्योतिष,वास्तु,तंत्र-मंत्र,आयुर्वेद, टैरो कार्ड,कर्म-कांड,कथावाचक और हस्तरेखा आदि से संबंधित करीब 300 विद्वान भाग लेगे। यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगा और इस सुअवसर पर सभी भाग लेने वाले सभी विद्वानो को दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संत समागम व धर्म संसद होगी। इस कार्यक्रम में नागौर के प्रसिद्ध रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेमजी भी भाग लेंगे।
