*मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 : जिले में 99 प्रतिशत गणना प्रपत्र (ईएफ) डिजिटाइज्ड*
*उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुपरवाइज़र को किया गया सम्मानित*
*नागौर व जायल में शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन*
नागौर, 2 दिसंबर/नागौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 (SIR-2026) को प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों अनुसार जिलें के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर पहुँचकर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि मंगलवार सायं 4 बजे तक 14,00,101 (98.94प्रतिशत) गणना प्रपत्र ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
*उल्लेखनीय कार्य करने वाले 3 सुपरवाइजर को किया गया सम्मानित*
28 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक अपने सभी बूथों पर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले 3 सुपरवाइजर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर जायल विधानसभा क्षेत्र से शिशपाल प्रजापति, नागौर विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र सिंह भाटी व करमाराम को सम्मानित किया गया।
*विधानसभावार प्रगति*
• जायल – 100 प्रतिशत
• नागौर में 100 प्रतिशत
. डेगाना में 98.95 प्रतिशत
. खींवसर में 98.87 प्रतिशत
. मेड़ता में 97.01 प्रतिशत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सराहना की ।
इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी चम्पालाल, ईआरओ जायल रजत, नागौर गोविंद सिंह भींचर एवं निर्वाचन तहसीलदार बबीता ढील्लों उपस्थित रहे।

