Type Here to Get Search Results !

श्री मति सरस्वती देवी मुंदड़ा की आंखों से दो लोगों देख सकेंगे जीवन की रंग भरी खूबसूरती

*"श्री मति सरस्वती देवी मुंदड़ा की आंखों से दो लोगों देख सकेंगे जीवन की रंग भरी खूबसूरती"*
lions

नागौर 5 दिसम्बर # जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान की भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब नागौर व सत्यनारायण भंडारी की प्रेरणा व विशेष प्रयास से  लायन्स क्लब नागौर ने 26 वा नेत्रदान करवाया गया


       सुराणा की छोटी पोल के बाहर के निवासी श्री मति सरस्वती देवी मुंदड़ा धर्मपत्नी स्व श्री मदन गोपाल मूंदड़ा के निधन के पश्चात लायंस क्लब नागौर के सदस्यों ने सरस्वती देवी मुंदड़ा के परिवार जन से संपर्क किया व लायन्स क्लब के तत्वावधान में  उनके पुत्र  मुकुंद मूंदड़ा एवं उनके परिवार द्वारा एक जोड़ी नेत्रदान करवाने की सहमति प्राप्त की गईं लायन सचिव लायन राजेश रावल,प्रांतीय नेत्रदान समिति के चैयरमेन लायन नरेंद्र पंवार , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लॉयन मनोज कचोलिया लायन प्रमिल नाहटा, मुनेंद्र सुराणा नागौर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व लायन सत्यनारायण भंडारी के प्रयास व विशेष आग्रह पर लॉयंस क्लब द्वारा 26 वां नेत्रदान  राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा विभाग के डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा, रेजिडेंट डाक्टर मनन तथा नर्सिंग़ सरिता राड़  ने इस नेक कार्य को संपन्न कराया गया, मनोज कचोलिया, नरेंद्र पवार, प्रमिल नाहटा, सत्यनारायण भंडारी, राजेश रावल व मुनेंद्र सुराणा की मौजूदगी में नेत्र दान संपन्न हुआ 
     सरस्वती देवी मुंदड़ा के परिवारजनो ने डॉक्टर  को आंखें सुपुर्द की तथा परिवार  ने बताया कि सरस्वती देवी मुंदड़ा  बहुत ही सरल, सेवाभावी एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं 

nursing


      लायंस क्लब नागौर ने समस्त मूंदड़ा परिवार द्वारा लिए गए नेत्रदान जैसे साहसिक एवं पुनीत कार्य के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे कार्य से निश्चित रूप से दो अंधेरे जीवन को रोशनी मिलेगी इस पुनीत कार्य में मुकेश, महेश व परिवार जन मौजूद थे।
hotel

shyam

dev

toyto

hero

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad