नागौर, प्रतापसागर पाल पर स्थित बड़लेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में 19 वां वार्षिक बर्फानी बाबा आयोजन 4 अगस्त सोमवार को
नागौर, प्रतापसागर पाल पर स्थित बड़लेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में 19 वां वार्षिक बर्फानी बाबा आयोजन 4 अगस्त सोमवार को होने जा रहा है,
सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरत्न बोथरा सहित आयोजन समिति सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेंट व लाइटिंग का कार्य जारी है समिति के दौलत भाटी ने बताया कि हर वर्ष इस आयोजन में देश के ज्वलंत मुद्दों की झलक को दर्शाया जाता है, इसी के तहत इस बार की झांकी के साथ ऑपरेशन सिंदूर की झलक को दर्शाया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए राफेल व एस 400 तैनात की जाएगी जिनका निर्माण अध्यापक व कलाकार श्रवण कुमार सोनी व राजाराम द्वारा किया जा रहा है।